पिथौरागढ़:::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणनगर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पंकज भट्ट व संचालन डॉ. विवेक आर्या द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ योगीता द्वारा प्रस्तावना वाचन से हुआ, जिसमें उन्होंने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. विवेक आर्या, सहायक आचार्य मनोविज्ञान विभाग ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने हेतु उपयोगी सुझाव दिए।
डॉ. पंकज भट्ट एवं डॉ. सुधीर तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और जीवन में सकारात्मक सोच एवं संतुलित दिनचर्या अपनाने पर बल दिया।
आयोजन में पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रिधिमा कार्की और काजल बिश्वकर्मा को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. धारियाल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. टीका सिंह समेत अन्य लोग रहें।
Education
Nainital
National
News
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
पिथौरागढ़ : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
