पिथौरागढ़ :::- भारत नेपाल सीमा पर काली नदी किनारे बसे सल्ला गांव में पिछले 14 सालों से बंद रामलीला की फिर से शुरुआत हुई है, इस गांव में रामलीला पुनः शुरू होने की कहानी पलायन से खाली हो रहे गांव को आबाद होने की उमीद दिख रही है,
आपको बता दे कि इस बार 14 साल बाद सल्ला में रामलीला का आयोजन हुआ हैं, बता दें कि शुविधाओँ के अभाव व रोजगार के लिए गांव के लोगों ने यहां से पलायन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रामलीला का आयोजन नही हो पाया ,वहीं रामलीला कमेटी के संचालक अर्जुन सिंह घटाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब पहले से गांव में बेहतर हालात होने के चलते और युवाओं के सहयोग से पिछले 14 सालों से बंद पड़ी रामलीला का पुनः आयोजन किया गया हैं,
गौरतलब हैं कि भिलाई के श्याम सिंह सौंन सन 1985 में सल्ला ग्राम सभा में आए और उन दिनों के बाहरी जनपदों से रामलीला के पात्र लेकर रामलीला का शुभारंभ किया था, तब से बिना किसी अड़चन के लगातार सल्ला गांव में 24 सालों तक रामलीला का आयोजन किया गया,परन्तु 2009 के बाद सल्ला गांव में लगातार अड़चने आने से रामलीला के आयोजन नही हो सका लेकिन इस बार ग्राम प्रधान व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह घटाल,व उप प्रधान प्रकाश सिंह भाट की पहल पर रामलीला का शुभारंभ किया जा रहा है,
Cultural/सांस्कृतिक
Entertainment
Nainital
National
News
Opinion
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून