भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में जारी अधिसूचना के अनुरूप द्विदिवसीय नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की प्रक्रिया के बाद छात्र संघ निर्वाचन कार्यक्रम सारिणी के अनुरूप रविवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया।
वहीं अन्य पदों पर कोई दावेदारी प्रस्तुति नही की गई और न ही कोई नामंकन प्रपत्र लिया गया जिस कारण उन्हे रिक्त माना जाएगा।
अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी गिरीश चंद्र ने अपना नामांकन प्रपत्र किया है।
इस दौरान प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव, मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां, मतदान अधिकारी डॉ. पूनम, डॉ. रविंद्र, डॉ. रूपा, सुनील, ललित,भूपेंद्र ,अरुण, रोहित , गिरीश,जगदीश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Almora
Education
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
भत्रोंजखान : छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए गिरीश चंद्र ने किया नामांकन
