पिथौरागढ़ :::- कोतवाली पुलिस ने दो पृथक-पृथक मामलों में कुल- 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,एक की तलाश जारी, शराब परिवहन में प्रयुक्त 02 वाहन किये सीज।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने,होटल- ढाबों की आड़ में शराब पिलाने, बेचने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में 13 सितम्बर प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
इस दौरान अपर उ.नि नाथ सिंह व हमराही का. पंकज पंगरिया एवं का. ध्रुव सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्रिफ बैण्ड के पास चैकिंग के दौरान स्कूटी यूके 05सी -7608 को स्कूटी चालक गौरव जोशी पुत्र किशन चन्द जोशी, निवासी- कुमौड़ पिथौरागढ़ उम्र- 27 वर्ष के कब्जे से कुल- 89 पव्वे (लगभग 02 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज किया गया ।
वहीं अपर उ.नि लेख सिंह राणा व हमराही हेड का.छत्तर सिंह, का. राजेन्द्र सिंह एवं का.चालक कुलदीप सिंह द्वारा ऐंचोली चौकी के समीप चैकिंग के दौरान एक अल्टो कार संख्या- यूए 04बी -6401 चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन में कुल- 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इस दौरान बरामद माल को सील कर वाहन को सीज करते हुए अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।