पिथौरागढ़ :::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत 3 जून 4 जून को एक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता पंत व नोडल अधिकारी डॉ. पंकज भट्ट एवं मनोज कुमार आर्य के कुशल निर्देशन में इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं में नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत ने अपने संबोधन में नशामुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बल दिया और सभी प्रतिभागियों को इस नेक पहल का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सफल रहा बल्कि सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सुधीर तिवारी, डॉ. नरेंद्र सिंह धारियाल, डॉ. शिखर पांडे, डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. रश्मि टम्टा, डॉ. अनुलहुदा, डॉ सारिका वर्मा, डॉ. विवेक, डॉ. रविंद्र, डॉ. कुंदन प्रसाद ,नवीन भट्ट,राजेंद्र कन्याल, भोपाल बिष्ट, मनोज रावत ,जमन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Education
Health
National
News
Pithoragarh
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
पिथौरागढ़ : संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन
