पिथौरागढ़ :::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ एवं ‘नशा मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत नगर में भव्य रैली का आयोजन किया गया। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस रैली में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए “वंदे मातरम्” एवं “भारत माता की जय” के नारों के साथ देशभक्ति और जनजागरूकता का संदेश दिया।

रैली के दौरान नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष शपथ समारोह भी संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक (अस्कोट) बसंत पंत,ध्रुव सिंह ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा त्यागने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कोहली एवं एंटी ड्रग्स नोडल अधिकारी डॉ. अनुलहुदा ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता पंत ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि देश प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी ही सच्ची शिक्षा का आधार है, और ऐसे अभियान युवाओं को सशक्त व जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *