पिथौरागढ़ :::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला। मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
चुनाव परिणामों में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर ध्रुव मेहरा निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर हेमलता, सचिव पद पर जीवानन्द उपाध्याय, संयुक्त सचिव पद पर दिब्या मेहता, कोषाध्यक्ष पद पर धीरज सिंह धामी, सांस्कृतिक सचिव पद पर खुशी मेहता और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमित कुमार सिंह खोलिया विजयी रहे।
शनिवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. पंकज भट्ट ने परिणामों की घोषणा की।

कार्यक्रम में प्रो. प्रेमलता पन्त सहित समस्त प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
