पिथौरागढ़ :::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता पंत के कुशल निर्देशन में वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कनलीछिना महिमन सिंह कन्याल ,डाॅ. गिरीश चन्द पन्त प्राचार्य डॉ. प्रेमलता पंत द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस दौरान प्राचार्य ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। वार्षिकोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


लोक नृत्य, गायन, नाटक, कविता पाठ और रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक, खेलकूद औरनासा मुक्त अभियान कार्यक्रम, तथा अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिमन सिंह कन्याल, ब्लॉक प्रमुख ने शिरकत की और अपने संबोधन में युवाओं को नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा ग्रहण करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर प्रो.प्रेमलता पंत डॉ.पंकज भट्ट,डॉ.सुधीर तिवारी, डॉ.नरेंद्र सिंह धारियाल,डॉ. प्रमोद कोठारी,डॉ. दिनेश कोहली, डॉ.शिखर पांडे, डॉ. रश्मि टम्टा,डॉ. अनुलहुदा,डॉ. सारिका वर्मा, डॉ.विवेक, डॉ.रविन्द्र कुमार, डॉ दिनेश कोहली समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


हिंदी
यह वार्षिकोत्सव समारोह वाकई प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक लगता है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जो उत्साह दिखाया, वह सराहनीय है। प्राचार्य डॉ. प्रेमलता पंत का नेतृत्व और उनका भाषण छात्रों को प्रेरित करने वाला रहा। मुख्य अतिथि महिमन सिंह कन्याल का संबोधन भी युवाओं को नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने वाला था। यह देखकर अच्छा लगा कि शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। क्या आप बता सकते हैं कि इस तरह के आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास में किस तरह मददगार होते हैं?