पिथौरागढ़:::- जनपद के ग्राम सल्ला (चौंशिल), पोस्ट ऑफिस–सल्ला, ब्लॉक–मुनाकोट, उत्तराखंड निवासी कुमाऊँ रेजिमेंट के पूर्व सैनिक सेरी चंद उर्फ शोबी चन्द का 101 वर्ष 06 माह की आयु में सोमवार दोपहर 12:30 बजे निधन हो गया।
दिवंगत सिपाही शोबी चन्द भारतीय सेना की कुमाऊँ रेजिमेंट में रहते हुए 1962 के भारत–चीन युद्ध तथा 1965 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में वीरतापूर्वक शामिल रहे। सेना से सेवानिवृत्त होने के पश्चात उन्होंने अपना जीवन सामाजिक सेवा को समर्पित किया।
घनघोर जंगलों से प्राकृतिक जड़ी-बूटियाँ एकत्र कर वे स्वयं आयुर्वेदिक दवाएँ तैयार करते थे और उन्हें लगभग निःशुल्क जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध कराते थे। मलेरिया उन्मूलन, झाड़ज्वर, सर्दी-जुकाम, चर्म रोग, कुष्ठ रोग सहित अनेक बीमारियों के उपचार में उनकी औषधियाँ लोगों को लाभ पहुंचाती थीं।
दिवंगत पूर्व सैनिक शोबी चन्द की शवयात्रा मंगलवार, 25 नवंबर को प्रातः उनके पैतृक निवास गाँव सल्ला (चौंशिल) से दाह संस्कार हेतु पंचेश्वर श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।
क्षेत्र में निवास कर रहे भारतीय सेना के सेवारत तथा सेवानिवृत्त सैनिकों से अपील है कि वे दिवंगत पूर्व सैनिक के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित करें एवं तिरंगा सलामी दें।

