नैनीताल:::-  नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा आयोजित मां नंदादेवी महोत्सव मेला इस वर्ष 28 अगस्त से 5 सितंबर तक पूरे उत्साह और पारंपरिक धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस बार मेले को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित करने की दिशा में विशेष कदम उठाए गए हैं, जिससे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की नई मिसाल कायम हो रही है।

सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पालिका प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। मुख्य सफाई निरीक्षक श्री सुनित कुमार एवं सैनिटरी इंस्पेक्टर श्री कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में सफाईकर्मियों और पर्यावरण मित्रों की टीम निरंतर कार्यरत है। मेला ग्राउंड और पंडाल क्षेत्र में दुकानदारों को डोर-टू-डोर जाकर यह जागरूक किया जा रहा है कि वे दुकान के आगे अथवा मैदान में कूड़ा न फेंकें।

पर्यावरण मित्रों की टीमें दुकानों से कूड़ा नियमित रूप से एकत्र कर रही हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कचरा कहीं इधर-उधर न फैले। साथ ही तीन पर्यावरण पर्यवेक्षक कमल स्नेवल, दिनेश, राम सिंह पूरे मेले के दौरान सफाई व्यवस्था की सतत निगरानी कर रहे हैं।

नगर पालिका के इस सुव्यवस्थित और स्वच्छता पर केंद्रित प्रयास को आम जनता, व्यापारियों, समाजसेवियों और युवाओं से सराहना मिल रही है। स्वच्छ और आकर्षक वातावरण के चलते इस बार का मां नंदादेवी महोत्सव आगंतुकों के लिए और भी यादगार बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *