नैनीताल:::- जिले के बेतालघाट विकासखंड के ऊँचाकोट राजकीय इंटर कॉलेज में 78वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवा नेता शीलू कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने 10 मेधावी छात्रों को स्कूल बैग सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की। शीलू कुमार ने छात्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स से खरीदारी कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य के अनुरोध पर उन्होंने विद्यालय के जर्जर सोशलो (शौचालयों) के पुनर्निर्माण की बड़ी घोषणा की, जिसकी लागत वह स्वयं वहन करेंगे। ग्रामीणों व छात्रों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उन्होंने 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर पवन रावत, तिलक कुमार, दिनेश चंद्रा, हिमांशु आर्य, फ़र्दीन, विनय गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

