नैनीताल :::- नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज निवासी पवन भाकुनी (27वर्ष) का ह्रदयगति रुकने से हुई मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रात को सोया परन्तु जब परिजनों द्वारा युवक को सुबह उठाया गया तो वह नहीं उठा जिसे परिजन आनन फानन में बीडी पांडे अस्पताल लाएं जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बतादें की युवक के विवाह को अभी एक वर्ष नहीं हुआ है।
