नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. लता पांडे, प्रो. ललित तिवारी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।
कार्यक्रम की आध्यात्मिक डॉ. दीपा आर्या, शुभम विश्वकर्मा द्वारा प्रार्थना के साथ हुई, जिसके पश्चात प्रतिभागियों ने सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। योग विभाग के छात्रों ने मंच पर उन्नत योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान खेल विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, प्रो. आशीष मेहता, डॉ. विजय कुमार, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. दिलीप समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
