नैनीताल:::- कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में शुक्रवार को गृह विज्ञान विभाग में कार्यरत कर्मी पुष्पा मैठाणी को सेवा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने सम्मानित किया। इस विशेष मौके पर पुष्पा मैठाणी को शॉल ओढाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि ये तो नियम ही है कि कोई भी अधिकारी व कर्मी एक निश्चित सेवा अवधि पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत होता है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वह शिक्षण संस्थान का नाम भी आगे बढ़ाते हैं, उन्होंने कर्मी पुष्पा मैठाणी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने विवि की 33 वर्ष तक सेवा की। इस दौरान परिसर के अन्य सभी अधिकारियों व कर्मियों ने पुष्पा मैठानी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। विदाई समारोह के बाद कुलपति प्रो.रावत ने परिसर के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस मौके पर परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा,प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण व निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी, विभागाध्यक्ष होम साइंस प्रो. लता पांडे समेत प्रकाश पाठक, दिनेश चंद्र,नवल किशोर बिनवाल ने भी विचार रखे। संचालन डीएसबी परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान एई संजय पंत, जेई अतुल कुमार, सी. बी. जोशी, मीनू साह, नंदा बल्लभ पालीवाल, गायत्री, राजेंद्र ढैला, डी. एस. बिष्ट, कुंदन तथा गणेश समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।