नैनीताल:::- नैनीताल स्थित चार्टन लॉज में दो मंजिला मकान भरभराकर नीचे आ गया । भूस्खलन क्षेत्र में अन्य घरों पर खतरा मडराया है।

नगर के मल्लीताल क्षेत्र के चार्टन लॉज व अवागड़ क्षेत्र में शनिवार को सुबह से भूस्खलन होना शुरू हो गया था जिसके बाद इसके पीछे के क्षेत्रों में बने घरों में दरारें आ गई। दरारें धीरे धीरे बढ़ती चली गई और दो मंजिला ईमारत भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे से पहले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए ,कई लोगो ना घर खाली भी कर दिए थे। गनीमत यह रही की सभी सुरक्षित रहें। मकान गिरने से आसपास के घरों में दरारें आ गई हैं और कई मकान टेढ़े भी हो गए हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा भूस्खलन का कारण क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में जेसीबी और भारी भरकम ड्रिलर मशीनों का चलना भी माना जा रहा हैँ।
प्रशासन और पुलिस खतरे की जद में आए मकानों को खाली कराने के लिए चेतावनी दी गई है । वहीं जिला प्रशासन की टीम ने मौके का मुआयना किया।

इस दौरान एसएसपी डॉ. प्रहलाद नारायण मीणा, एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ संदीप लोहनी, जल संस्था के अधिशाषी अभियंता विपिन चौहान, सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट, अधिशाषी अधिकारी अलोक उन्याल, आपदा प्रबंधक शैलेन्द्र पांडे, प्राधिकरण पूरन तिवारी, एसएचओ डीवी सोलंकी, एसआई मनोज नयाल, दीपक बिष्ट,नगर पालिका जेई डीएस मेहरा,शाहीद अली, तहसीलदार संजय कुमार समेत एसडीआरएफ, फायर की टीम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed