नैनीताल:::- माँ नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों के बीच मेले की दुकानों के आवंटन को लेकर बुधवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूली जा रही है।

टेंडर नियमों के अनुसार कोई भी दुकान 30 हजार रुपये से अधिक पर आवंटित नहीं की जा सकती, लेकिन ठेकेदार 45 से 50 हजार रुपये तक दुकानों की बोली लगा रहा था। इसको लेकर दुकानदारों और ठेकेदार के बीच जमकर नोकझोंक हुई और करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

मामला बढ़ता देख नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और कई सभासद मौके पर पहुंचे। पालिकाध्यक्ष ने दुकानदारों की शिकायतें सुनने के बाद ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह केवल मेला समिति और पालिका द्वारा तय नियमों का पालन करे। उन्होंने कहा कि यदि मनमानी की गई तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विवाद के दौरान दुकानदारों ने कहा कि हर वर्ष नंदा देवी मेला उनके व्यापार का सबसे बड़ा अवसर होता है, लेकिन इस बार ठेकेदार की मनमानी से उनकी कमाई प्रभावित हो रही है। छोटे व्यापारियों ने सवाल उठाया कि जब दुकान की कीमत 50 हजार रुपये तक होगी तो मुनाफा कैसे कमा पाएंगे। उनका कहना था कि पारदर्शिता के लिए दुकानों का आवंटन सीधे पालिका को करना चाहिए।

दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि दरें कम नहीं की गईं तो वे सामूहिक रूप से दुकानें छोड़ देंगे। करीब घंटे भर चले हंगामे के बाद पालिका अध्यक्ष और सभासदों के हस्तक्षेप से स्थिति किसी तरह सामान्य हुई। अध्यक्ष ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि इस बार किसी भी दुकान का आवंटन 30 हजार रुपये से अधिक पर नहीं होगा। साथ ही ठेकेदार को चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन हुआ तो उसका अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed