नैनीताल :::- बीते दिनों हुई बर्फबारी और वीकेंड के चलते पर्यटकों की भारी आमद ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।  शहर से हल्द्वानी और मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों को तल्लीताल बस स्टेशन पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  बसों की कमी के कारण यात्रियों को कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। बस में सीट पाने की होड़ में यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।  टिकट काउंटर पर भी लंबी कतारें लगी रहीं, जहां लोगों को घंटों लाइन में लगने के बाद टिकट मिल पा रहा है।  टिकट मिलने के बाद भी यात्रियों को बस में जगह की गारंटी नहीं मिल रही, क्योंकि बसें पहले से ही खचाखच भरी पहुंच रही हैं।  यात्री युषा यादव ने बताया कई घंटे से टिकट के लिए कतार में लगी हुई है टिकट के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वह पिछले 1 घंटे से टिकट के इंतजार में खड़ी है, प्रशासन को इस पर व्यवस्था करनी चाहिए। यात्रियों ने बताया की वह कई घंटे से बस के इंतजार में अपने परिवार के साथ  खड़े है, बस रास्ते ही सवारी भरकर ला रही है, कहा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. कहा की बस के कंडक्टर द्वारा अधिक पैसा लेकर अन्य लोगों को बस में बैठाया जा रहा है।



मोहम्मद हानिफ ने बताया विभाग की व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है कुछ हुडदंगियों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है, लाइन लगाकर यात्रियों को भेजा जा रहा है महिलाओं व बच्चों का विशेष  ध्यान दिया जा रहा है, टिकट  देने के बाद उन्हें बस पर बैठाया जा रहा है, कुछ लोगों द्वारा टिकट देने वाले कर्मचारियों के साथ अभ्रदता की जा रही है यहां तक की गाड़ियों के शीशे तक तोड़े गए जिसका जुर्माना कौन भरेगा,बसों में कटौती नहीं  की गई है लगातार बसें जा रही है। हल्द्वानी बस स्टेशन में भीड़ नहीं है जिस वजह से बसों को आने में देर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *