नैनीताल:::- मॉल रोड ग्रेंड होटल के समीप 29 वर्षीय पर्यटक अपने अन्य मित्रों के साथ घूम रहा था। इस दौरान पर्यटक पर चार अज्ञात लोगों द्वारा किसी नुकीले हत्यार से वार कर दिया। बहुत देर तक पर्यटक चिल्लाता रहा तो कोई भी उसे अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं था वहां से गुजर रहे मोहम्मद असद ने घायल पर्यटक को देखा तो तत्काल उसे अपनी बाइक में बैठकर बीडी पांडे जिला अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर द्वारा इसकी जानकारी मल्लीताल कोतवाली में दी गई। जहाँ पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश सें आए पर्यटक ने बताया कि वो रविवार देर शाम मॉलरोड में घूम रहे थे। अचानक लोअर मॉल रोड से जा रहे कुछ युवाओं को किसी ने  मॉल रोड से गाली दे दी। इस दौरान युवा गुस्से में में मॉल रोड सड़क पर आ गए, लेकिन तब तक गाली देने वाला फरार हो गया। युवकों ने घायल 29 वर्षीय कौशलेंद्र श्रीवास्तव पर हमला बोल दिया। युवाओं ने यूपी में श्रावस्ती के रहने वाले कौशलेंद्र पर किसी नुकीले हत्यार से वार किया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव आया है और वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। पुलिस इस हमले के मामले में आरोपियों की खोजबीन कर रही थी। इस दौरान मल्लीताल कोतवाल हेम पंत ने बताया की आरोपी की तलाशी की जा रही है।

वहीं सोमवार को मल्लीताल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच, सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर और पीड़ित कौशलेंद्र श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव उम्र 29 वर्ष निवासी भींगा जिला श्रावस्ती उत्तर प्रदेश से पूछताछ पर मारपीट की घटना में तीन आरोपी क्रमशः सौरभ पुत्र गोपाल राम निवासी चार्टर्ड लॉज मल्लीताल नैनीताल, सूरज कुमार आर्य पुत्र बिशन राम आर्य निवासी ऋतुराज कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल व दिनेश आर्य पुत्र मोहन आर्य निवासी चार्टान लॉज कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल प्रकाश में आए। पुलिस द्वारा आरोपियों की खोजबीन शुरू कर तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


One thought on “नैनीताल : पर्यटक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *