नैनीताल:::- अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद  दीपक गोस्वामी ने बताया कि पालिका परिषद नैनीताल के अंतर्गत  फड़ व्यवसायियों के सत्यापन की समयावधि में 13 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दी गई है ।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त अवधि में समस्त फड़ व्यवसायी, अपने प्रपत्रों आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, क्षेत्रीय निवास का प्रमाण, वैधानिक कार्यवाही न होने का शपथ-पत्र, पुलिस सत्यापन, पालिका भूमि में किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने संबंधी शपथ-पत्र, आय का अन्य स्रोत न होने संबंधी शपथ-पत्र तथा व्यवसाय से सम्बन्धित सक्षम सरकारी विभाग द्वारा र्निगत प्रारूप पर शपथ-पत्र को पालिका कार्यालय में जमा कर सर्वे टीम के माध्यम से अपने व्यवसाय का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रपत्रों के अवैध होने अथवा किसी प्रकार की भ्रामक सूचना पाये जाने की दशा में तत्काल पात्रता निरस्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed