नैनीताल:::-   बर्फबारी और वीकेंड के चलते पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम सुहावना बना हुआ है और हिमालय दर्शन क्षेत्र सहित ऊँचाई वाले इलाकों में जमी बर्फ सैलानियों को खासा आकर्षित कर रही है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है, जिससे स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं।
पर्यटकों ने नैनीताल के मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य की जमकर सराहना की।  पर्यटक ने बताया यहां का मौसम बेहद सुहावना है। ट्रेवलिंग और ट्रेकिंग का आनंद लिया तथा पंगोट रोड पर पड़ी बर्फ का लुत्फ उठाया।  बीते दिन बर्फबारी हुई थी, जिसे वे देख नहीं पाए, लेकिन इस बार बर्फ देखकर बेहद खुश हैं। साथ ही  कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन भी किए।
पर्यटन कारोबारियों के अनुसार 20 जनवरी तक शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन बर्फबारी के बाद हालात बदल गए। सोशल मीडिया पर बर्फबारी के वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी और अन्य पर्यटन व्यवसायों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड तक भी पर्यटकों की यह आमद बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *