नैनीताल :::- जिलाधिकारी वंदना ने मानसून की बारिश में नैनीताल के तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र में जलभराव व नालों से झील में कचरा आने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों व संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करते हुए समस्या के समाधान आदि के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए विभागों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जलभराव की समस्या के तात्कालिक व दीर्घकालिक समाधान पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि सोमवार से नगर पालिका के सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में अगले एक पखवाड़े तक हर दिन 15 वार्डों में वृहद सफाई अभियान चलाया जाए। जिसकी मॉनिटरिंग हेतु उप जिलाधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में एक टीम रहेगी। उन्होंने कहा कि इस टीम में सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के पालिका सभासदों से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में ऐसे बिंदु बताएंगे, जहां से जल निकासी में बाधा आ रही है। ताकि उसे ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि टीम अतिक्रमण को भी चिन्हित करेगी। नाले-नालियों का ड्रोन, जीपीएस सर्वे भी किया जाएगा, रेड मार्किंग भी की जाएगी। मौके पर ही मलबा या गाद से चोक नालियों को खोला जाएगा। इस के लिए हर वार्ड वार अभियान का कलेंडर भी तैयार कर लिया गया है। वाट्सएप ग्रुृप भी बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन घरों की छतों का पानी सीधे सीवर लाइन में जोड़ा गया है ऐसे आवासीय भवन मालिकों व होटल संचालकों के चालान किए जाय। उन्होंने नगर पालिका को डस्टबिनों से रोज कूड़ा उठाने व नालों में कूड़ा फेंकने वालों के चालान करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहिताश शर्मा, लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, सिंचाई के सहायक अभियंता डीडी सती, व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष रईस खान, पालिका सभासद मुकेश जोशी मंटू, गीता उप्रेती, मनोज जगाती, पूरन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
