नैनीताल::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में शनिवार सुबह से छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। परिसर में छात्रों का उत्साह मतदान केंद्रों पर रहा है। छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परिसर में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों से अपील करते रहें।
छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ हो गया है। दोपहर 03 बजे से मतगणना शुरु होने जा रही है। 5450 में से 2679 छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है मतगणना के लिए 15 टेबल बनाई गई है।
