नैनीताल:::- नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित प्रतिष्ठित वशी फुटवेयर पर शनिवार को राज्य कर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। छापेमारी के दौरान गंभीर कर अनियमितताएं सामने आने के बाद विभाग ने दुकान का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण निरस्त कर दिया है। राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि वशी फुटवेयर की कुल आय का बड़ा हिस्सा बिना जीएसटी पंजीकरण के चल रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि पिछले दो वर्षों से न तो जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए हैं और न ही कोई कर जमा किया गया है। विभाग के अनुसार व्यापारी को इस दौरान कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन न तो उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर पक्ष रखा और न ही नोटिसों का कोई संतोषजनक उत्तर दिया। लगातार अनदेखी और कर नियमों की अवहेलना को देखते हुए विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए पंजीकरण रद्द कर दिया।
छापेमारी के बाद दुकान स्वामी को शनिवार शाम चार बजे तक का समय दिया गया है ताकि वह दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रख सके। निर्धारित समय तक जवाब न मिलने पर विभाग कानूनी कार्रवाई की अगली प्रक्रिया शुरू करेगा।
इस दौरान मोहित चौहान, पूरन आर्य,निरंजन जीना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।