नैनीताल:::- जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नैनीताल पुलिस ने नई पहल शुरू की है। अब लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए हल्द्वानी या अन्य स्थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिले में ही सप्ताह में दो दिन—मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी स्वयं उपस्थित रहकर जनसमस्याएँ सुनेंगे।
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि पहले अधिकारियों की उपलब्धता तय न होने के कारण फरियादियों को हल्द्वानी तक जाना पड़ता था, जिससे विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भारी असुविधाएं होती थीं। पिछले कुछ समय में शिकायतों की संख्या बढ़ने और स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए यह नया कार्यक्रम लागू किया गया है।
जनता दरबार में जमीन विवाद, साइबर अपराध, मारपीट, पारिवारिक विवाद, ट्रैफिक समस्याएं, लापता व्यक्ति, तथा पुलिस सेवाओं में देरी जैसे मुद्दों को प्राथमिकता से सुना जाएगा। एसएसपी के अनुसार इस व्यवस्था का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करना है।

