नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी, नैनीताल में विज़िटिंग फैकल्टी निदेशालय के अंतर्गत संचालित एसएसबी एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रतिभागियों ने नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले उपयोगी सत्रों में भाग लिया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. रीतेश साह ने बताया कि कुलपति प्रो.  दीवान एस. रावत की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में पहली बार एसएसबी विशेषज्ञों की पूर्ण टीम भाग ले रही है।

इस दौरान विशेषज्ञ ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद (से.नि.) के काउंसलिंग एवं इंटरव्यू सत्र से हुई, जिसमें उन्होंने एसएसबी इंटरव्यू की बारीकियों, आत्म-प्रस्तुति के तरीक़ों और समयबद्ध उत्तर देने की तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया। मॉक इंटरव्यू और वास्तविक उदाहरणों से प्रतिभागियों को आत्मविश्वास और संवाद कौशल विकसित करने में मदद मिली।

इसके बाद विंग कमांडर मल्ल ने ओडिशा से ऑनलाइन जुड़कर मनोवैज्ञानिक परीक्षणों—TAT, WAT और SRT—की संरचना, मूल्यांकन और उत्तर रणनीतियों पर तीन घंटे का इंटरैक्टिव सत्र लिया।

अंतिम सत्र में कर्नल डी.के. रावल (से.नि.), पूर्व ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर, ने आउटडोर कार्यों जैसे ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज, प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क और व्यक्तिगत बाधा कार्य का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का समापन लेक्चरेट अभ्यास से हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने समयबद्ध और प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए।

डॉ. रितेश साह ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल रक्षा सेवाओं के अभ्यर्थियों को तैयार करेगा, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में सक्षम और प्रेरणादायी नेतृत्व भी विकसित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed