नैनीताल :::- संकल्प नए उत्तराखंड का साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को राज्य तिथि गृह नैनीताल क्लब में नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहित आर्या ने कहा की अगला दशक युवा उत्तराखंड का दशक होगा।
भाषण प्रतियोगिता में इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक, सख्त नकल विरोधी कानून, जी20 एवं वैश्विक नेतृत्व क्षमता वाला नया भारत, वन नेशन वन इलेक्शन, समान नागरिक संहिता आदि समसामयिक विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
सीनियर वर्ग में डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्र नीरज बिष्ट ने प्रथम एवं नितिन भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में भारतीय सहित सैनिक विद्यालय नैनीताल के साहिल खीमाल ने प्रथम एवं विद्यालय के ही अर्पित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मोहित शाह महामंत्री भाजपा नैनीताल रहे। साप्ताहिक कार्यक्रम संयोजक हरीश राणा ने बताया कि आगामी 16 एवं 17 सितंबर को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आयोजन का समापन होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंदर आर्या, राकेश खनवाल, संगीता सोनल एवं बेबी प्रियंका मुख्य आकर्षण रहेंगे।

इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, शुभम कुमार, हिमानी बिष्ट, विशाल तिवारी, यतिका कत्यूरा, पंकज आर्य, श्याम कुमार, लोकेश गैलाकोटी, सूरज कुमार, प्रतीक्षा तिवारी,मुकुल कुमार, नवनीत नेगी, संतोष कुमार, हर्ष चौहान, प्रतीक कुमार, देवेंद्र बगड़वाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed