हरतप्पा/नैनीताल:::- विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे युवा नेता व समाजसेवी शीलू कुमार अपनी टीम के साथ हरतप्पा पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा क्षेत्र में व्याप्त पानी की किल्लत दूर करने के लिए ग्राम पंचायत को पानी के पाइप उपलब्ध कराए।
मौके पर मौजूद कई जरूरतमंद परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए शीलू कुमार ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे आगे भी हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे। नाराजगी जताते हुए बोले, बड़े पदों पर आसीन लोग दूरस्थ गांवों तक पहुंचने से कतराते हैं, जबकि यहां की हालत आज भी चिंताजनक है।
इस दौरान पवन रावत, मनीष, अभिषेक, फरदीन, विनय सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

