नैनीताल :::- डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग में ड्रग एब्यूज एंड एडिक्शन इंपैक्ट ऑन सोशल इंस्टीट्यूशन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो.ज्योति जोशी द्वारा की गई । प्रो.जोशी ने कहा की युवा ड्रग्स से सतर्क रहें इनकी लत लग जाती है ।समाज इन लोगो को जिनको इसकी लत लग गई है उन्हे सुधारने का मौका पूर्ण मनोयोग से दे। वक्ताओं ने ड्रग जीवन के साथ कार्य प्रणाली को पूर्ण प्रभावित करता है जिससे संस्थानों में कार्य भी प्रभावित होता है । संगोष्ठी की संयोजक डॉ. प्रियंका रुवाली ने कहा की विद्यार्थी अपने साथ अपने साथी मित्रों पर भी नजर रखे की वो गलत राह पर तो नही जा रहा युवा अपनी सक्ति का इस्तेमाल सकारात्मक कार्यों में करे । संगोष्ठी में प्रो.अर्चना श्रीवास्तव , डॉ. नेहा गुप्ता,डॉ. अर्शी परवीन , डॉ. सरोज पालीवाल ,डॉ. हरीश मिस्र, स्वेता बुधवाला समेत शोध छात्र ,एमए के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।