नैनीताल :::- राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना डीएसबी परिसर के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। सेमिनार हाॅल ओल्ड आटर्स डीएसबी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंम्भ में डाॅ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत , एवं अभिनन्दन किया गया तथा कार्यक्रम का प्रारूप प्रस्तुत किया तथा संविधान दिवस के महत्व पर प्रकश डाला। उन्होंने भारत के संविधान पर विस्तार से चर्चा की कहा कि भारत का संविधान अन्य देशों की तुलना में अनुठा है यह आम व्यक्ति को भी एकसमान रूप से अधिकार देने वाला है, भारत में एक नागरिकता को मान्यता देने वाला है। उन्होने कहा भारत का संविधान समाजिक तथा आर्थिक शक्तियां प्रदान करने के साथ साथ मजबूत लोकतंत्र का अधार है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र जोशी सदस्य कार्य परिषद तथा अधिवक्ता उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के संविधान तथा उसके अनुच्छेदों मेें एमेंडमेंड के कारण जनमानस को अधिकार मिले हैं जहा महिला सशक्तिकरण और प्रभावी हुआ है शिक्षा के अधिकार से सभी को गुणवत्ता प्राप्त शिक्षा का अधिकार मिला है। उन्होने हाल ही में हुए कुछ अनुच्छेदों के संशोधन पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न संसोधनों पर चर्चा की। उन्होनें सभी उपस्थित लोगों को संविधान के मुख्य पहलुओं ,संविधान में दी गयी शक्तियों तथा दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डाॅ.दीपक कुमार आर्या , कुमार,कविता रावत,महिमा जोशी, समिष्ठा राय,रोहित कुमार,नैना जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed