नैनीताल :::- अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत जगह जगह वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठिया आयोजित की जा रही है। वहीं खुर्रपाताल अनुभाग के अंतर्गत मंगोली बीट के पंचायत घर खमारी में गुरुवार को अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान वन दरोगा रणजीत सिंह थापा ,वन बीट अधिकारी शिव सिंह ,बीट वाचर आनंद सिंह नेगी,भीमताल ब्लॉक पीआरपी शकुंतला नेगी, खैरा देवी समेत अन्य लोग रहे।