नैनीताल :::- आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस वीमेन्स कलेक्टिव, नैनीताल द्वारा रविवार को भव्य रुद्रपूजा, रुद्राभिषेक मल्लीताल गोवर्धन हॉल में किया गया। यह आयोजन आध्यात्मिक उन्नति, सामूहिक शांति और महिलाओं की आंतरिक शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर्ट ऑफ़ लिविंग के स्वामी मुक्तानंद, वेद पंडितश्याम उपाध्याय,रवि तिवारी, पूजा, उमा गुप्ता द्वारा पूजन,रुद्रम मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। तत्पश्चात डिंपल जोशी ने अपनी टीम के साथ कई शिव भजन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने ध्यान, भजन और सकारात्मक ऊर्जा के माध्यम से आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस वीमेन्स कलेक्टिव की सदस्य रेशमा टंडन ने बताया की गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा से हर वर्ष श्रावन मास में रूद्रभिषेक पूजा की जाती है। स्वामी जी बैंगलोर आश्रम से आए है उनके द्वारा मन्त्रोंचार के साथ पूजा की गई. इस माह पूजा करने का अवसर मिला।
इस दौरान सुनीता वर्मा, संगीता साह,प्रेमलता ,सिम्मी अरोड़ा,मंजू नेगी, सोनी अरोरा,कविता जोशी, शिखा साह ,कामना कम्बोज, कविता गंगोला, पवन टंडन,रमणजीत सिंह ,सुधीर वर्मा,दलबीर सिंह, प्रदीप साह ,दीपक गुप्ता,जेके साहनी, पालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल,त्रिभुवन त्रिपाठी ,ईशा साह,आशा शर्मा,मंजू कोटलिया समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
