नैनीताल :::- बीडी पांडे अस्पताल और करीब के सरकारी प्राथमिक चिकित्सालय में जाड़ों के मौसम में जन्म लेने वाली नवजात बेटी शिशु को रोटरी के सदस्यों ने अस्पताल में शनिवार को ऊनी बेबी सूट और बेबी कम्बल भेंट किए । इस कार्यक्रम को शरद ऋतु के दौरान रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा स्वचालित किया जाएगा और कुल 101 बेबी सेट और ऊनी कम्बल वितरित किए जाएंगे। इसी श्रंखला का शुभारंभ बीडी पांडे अस्पताल के जच्चा _ बच्चा वार्ड में 15 दिसंबर को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.द्रौपदी गर्बयाल और सिस्टर जानकी कनवाल व अस्पताल के अन्य स्टाफ की उपस्थिति में रोटरी मंडल 3110 के असिस्टेंट गवर्नर विक्रम स्याल और अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने ये किट 15 दिसंबर जन्मी 4 नवजात शिशु बेटियों को बांट कर इस योजना का शुभारंभ किया । बी डी पांडे हॉस्पिटल के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार एक माह में औसतन 60 बच्चे जन्म लेते है जिनमे 50 से 60 प्रतिशत बेटी जन्म लेती हैं ।