नैनीताल :::- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ने बुधवार को बोट हाउस क्लब में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर 16 जरूरतमंद छात्राओं को उनके विद्यालय की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पूर्ण फीस के अनुदान धनराशि दर्ज कर 16 जरूरतमंद मेधावी छात्राओं की 7 वर्ष की पढ़ाई के सालाना खर्चे का वजीफा मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत के करकमलों द्वारा रोटरी क्लब के सौजन्य से प्रदान की गई ।
इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा , डॉ. रेनू बिष्ट ( राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ) भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य सेमत अन्य लोग मौजूद रहें।
