हल्द्वानी /नैनीताल :::- प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के कुशल नेतृत्व में मुखानी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में शीघ्र खुलासा एवं बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को टीम गठित करने के दिये गये निर्देश पर एसओजी एवं मुखानी पुलिस टीम द्वारा बुधवार को 05 अभियुक्तों जिनमें एक ज्वेलर्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

वहीं 29 सितम्बर को वादी बसन्त की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर धारा-380/457/411/120 भादवि पंजीकृत किया गया था।

हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा भूपेन्द्र धोनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गयी।


अन्य 02 अभियुक्त गण कमलेश कुमार व विजय कुमार के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद होने पर 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया ।
आज चोरी के मुख्य सरगना राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज,संदीप कुमार से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।

चोरी में प्रयुक्त वाहन यूके-06एम-8492 अल्टो कार को कब्जे पुलिस लिया गया। वहीं राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज संदीप कुमार, उज्जवल परगाई व सुभाष दिवाकर द्वारा दिन में बंद घरो की रैकी करते है और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर चोरी करते थे।
बंद घरो से केवल सोना- चांदी और नगदी पैसा ही चुराते हैं, और पैसे को आपस में बांटकर अपनी जरुरतो को पूरा करते है और जो भी सोना-चांदी चोरी में मिलता है उसे विधि विवादित किशोर गलाकर सुनारों को बेच देते हैं।

जिसमें किशोर को मुक्तेश्वर में मॉ ज्वैलर्स की दुकान है को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी


कमलेश कुमार पुत्र 22 वर्ष
विजय कुमार उम्र 19 वर्ष
राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज
संदीप कुमार

विधि का उल्लंघन करने वाला बालक

बरामदगी-

1– 02 फूलदार दाने पीली धातु
2- 02 चॉदी की पायल
3- 04 फूलदार दाने पीलीधालु
4- 03 जोड़ी पायल सफेद धातु
5- 02 जोड़ी बिछुवे सफेद धातु के नग सहित
6- 02 मंगलसूत्र, (एक छोटा एक बड़ा)
7- 14 फूलदार दाने पीली धातु के
8– 02 जोड़ी कान के झुमके
09- 03 मॉग टीके
10- 01 जेंट्स रिंग
11- 01 लेडीज रिंग
12- एक अल्टो कार यूके-06एएम-8492

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *