नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा वंदना बिष्ट ने शनिवार को पी-एचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । वंदना  ने  पैटर्न ऑफ वेजिटेशन पैटर्न इन अल्पाइन  समिट ऑफ पीक रीजन एंड टिंबरलाइन  इकोटोन इन कुमाऊं हिमालय विषय पर शोध किया। एक्सपर्ट प्रो. उमा मेलकानीया पूर्व संकायाध्यक्ष पंतनगर विश्वविद्यालय रही। विभागाध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी  ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई। वंदना ने अपना शोध डॉ. एसएस बर्गली, डॉ.सुब्रत शर्मा पर्यावरण संस्थान के नेतृत्व में सम्पन्न की । इस अवसर पर प्रो.अनिल बिष्ट ,प्रो. नीलू लोधीयाल ,डॉ. कपिल खुलबे ,डॉ.प्रभा ,डॉ. हर्ष ,डॉ. नवीन पांडे , डॉ. हेम जोशी ,डॉ.   हिमानी कार्की  समेत अन्य लोग रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *