नैनीताल:::- कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा ऋचा आर्य ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। ऋचा की ऑनलाइन माध्यम से मौखिक परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें एक्सपर्ट प्रो.सुमन लखन पॉल पूर्व विभागाध्यक्ष दिल्ली विश्वविधालय रही। ऋचा ने ब्रायोएक्पलरेशन ऑफ सिलेक्टेड फॉरेस्ट टाइप्स अलंग व एल्टीट्यूडंसल ग्रेडिएंट इन कुमाऊं हिमालय इंडिया विषय पर पर एसडी तिवारी इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला पीजी कॉलेज के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। प्रो.ललित तिवारी विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान ने परीक्षा संपन्न कराई । इस दौरान प्रो.एसएस बर्गली ,प्रो.किरण बर्गली ,प्रो. सुषमा टम्टा ,प्रो.अनिल बिष्ट ,डॉ.कपिल खुलबे ,डॉ.हर्ष चौहान ,डॉ. नवीन पांडे ,डॉ.प्रभा पंत ,डॉ. हेम जोशी ,डॉ.हिमानी कार्की समेत अन्य लोग रहें।