नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र डॉ.नवीन चंद्र का चयन पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान में साइंटिस्ट सी के पद पर चयन हुआ है। डॉ.नवीन चंद्र द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया हैं। डॉ. नवीन ने डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथ उत्तराखंड स्पेस सेंटर देहरादून के डॉ. गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में अपनी पीएचडी डिस्ट्रिब्यूशन अवेलेबिलिटी एंड थ्रेट टू मेडिसिंस एंड एरोमेटिक प्लांट इन इंडियन अल्पाइन हिमालय विषय में पूर्ण की तथा वर्तमान में एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर में गेस्ट फैकल्टी वनस्पति के रूप में कार्य कर रहे थे। डॉ. नवीन के अब तक 40 शोध पत्र ,8 बुक चैप्टर ,2 एडिटेड बुक ,2 साइंटिफिक रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी है ।
इस दौरान कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ,कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ,निदेशक डीएसबी प्रो.नीता बोरा शर्मा , डीएस डबलू प्रो.संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ,एलुमनी सेल अध्यक्ष डॉ बीएस कालाकोटी ,डॉ. एसएस सामंत , डॉ.जीसी जोशी , यूटा,कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,उपाध्यक्ष प्रो.नीलू ,डॉ. दीपक कुमार ,महासचिव डॉ. विजय कुमार ,डॉ. संतोष कुमार ,डॉ.पैनी जोशी ,प्रो.अनिल बिष्ट , डॉ. उमंग ,डॉ. सीमा चौहान , डॉ.दीपिका पंत , यूटा के संयोजक प्रो.प्रवीण शर्मा , डॉ.शिवांगी चन्याल,डॉ. दीपाक्षी जोशी ,डॉ.रितेश साह ,डॉ. युगल जोशी , डॉ.धनी आर्य समेत अन्य लोग उनके उज्वल भविष्य की कामना की।