नैनीताल:::- सत्य साईं संगठन द्वारा रविवार को सेवा समिति हॉल मल्लीताल में सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मोत्सव के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए । कार्यक्रम में सबसे पहले 21 बार ओंकारम पाठ हुए फिर अष्टोत्तर के बाद हवन यज्ञ किया गया और फिर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। दोपहर 01 बजे महाआरती के बाद केक सेरेमनी और प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या, संयोजक अल्पना साह, उप संयोजक दिनेश चंद्र भट्ट, जिला अध्यक्ष एकेएस नेगी, ज्योति साह, लीला चन्दोला, दिव्या साह, देवकी साह, गीता साह, अनीता वर्मा, अक्षिता साह, ममता भट्ट, अनुराधा चंद, सीमा पाण्डे, आरती अग्रवाल, नुपुर नेगी, अमिता साह, दीपा मुनगली, मंजू पाण्डे, डौली भट्टाचार्य, कमला शाह, मनोज साह, अजय पंत, ज्योति पाण्डे, गिरीश काण्डपाल, प्रो. पदम एस बिष्ट, नवीन पाण्डे, सरदार सुखविन्दर सिंह, रोहित तिवारी, यश केशले, नितिन साह, पंकज टंडन, भारती पांडे, शिवांग साह, सत्यम भट्ट आदि रहे।

