नैनीताल :::- नैनीताल में लोअर मालरोड में धंसाव के बाद सूचना विभाग कार्यालय के समीप लोअर मालरोड से अपर मालरोड तक 20 मीटर लंबा रैंप बनाया जा रहा है। इस रैंप के माध्यम से लोअर मालरोड का यातायात अपर मालरोड में डायवर्ट किया जाएगा।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही रैंप निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोअर मालरोड में नेट से पत्थरों की दीवार तैयार कर मिट्टी का भरान किया जा रहा है, जिससे रैंप तैयार होकर सूचना विभाग कार्यालय तक लोअर मालरोड का संचालन संभव होगा। यहां से वाहनों को अपर मालरोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
रत्नेश सक्सेना ने बताया कि फिलहाल लगभग 190 मीटर लोअर मालरोड क्षतिग्रस्त है, जिसे यातायात के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
