नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में मंगलवार को एंटी रैगिंग डे तथा 12 से 18 अगस्त तक चलने वाले एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विद्यार्थियों से रचनात्मक कार्यों में भागीदारी का आह्वान किया।
कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग शपथ दिलाई और सभी से रैगिंग मुक्त माहौल बनाए रखने की अपील की। रैली का संचालन संयोजक प्रो. ललित तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि हर छात्र-छात्रा का सम्मान होना चाहिए और परिसर को पूरी तरह रैगिंग मुक्त बनाने में सभी को योगदान देना होगा।
रैली के दौरान “रैगिंग अपराध है – न करेंगे, न सहेंगे”, “हर छात्र का सम्मान, रैगिंग पर पूर्ण विराम” जैसे नारों से कैम्पस गूंज उठा। एंटी रैगिंग सप्ताह में स्लोगन, भाषण, निबंध, पोस्टर, क्विज, लोगो डिजाइन और सोशल मीडिया अभियान के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो.आशीष तिवारी, प्रो. नीलू लोदयाल, डॉ. गगन होती, डॉ. शिवांगी, डॉ. अशोक, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. भूमिका, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. दिव्य पांगती समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
