नैनीताल:::- नगर पालिका परिषद द्वारा शनिवार को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी, पटरी एवं हाकर वेंडर्स के लिए लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने वेंडर्स और बैंक प्रतिनिधियों के बीच संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान कराया तथा अन्य मुद्दों का भी मौके पर निस्तारण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने वेंडर्स से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर चन्दन भंडारी ने भारत सरकार द्वारा संचालित आठ अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए वेंडर्स से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
मेले में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सुडा कार्यालय से सोनू तिवारी,सीमा कुंवर, सीएमएम सीमा पाण्डेय समेत अन्य लोग रहें।
