नैनीताल:::- प्रगतिशील भोजनमाता संगठन उत्तराखण्ड नैनीताल इकाई ने मल्लीताल में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेवाजी की नारेवाजी करते हुए माल रोड होते कमिश्नरी पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री सचिव / कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
प्रगतिशील भोजनमाता संगठन उत्तराखण्ड नैनीताल की अध्यक्ष तुलसी देवी ने बताया की 07 सूत्रीय मांगो को लेकर आज कमिश्नर को ज्ञापन दिया जा रहा। कहा की भोजनमाताए 19-20 वर्षो से माध्याहन भोजन योजना के तहत विद्यालयों में भोजन बनाने का काम रही हैं अब मात्र तीन हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलता है। इसके अतिरिक्त भोजनमाताओं को न तो 12 माह का मानदेव दिया जाता है और न ही उनको कोई छुट्टी मिलती है। पेंशन, ईएसआई,पीएफ प्रसूति अवकाश जैसी कोई सुविधा भी भोजनमाता को नहीं दी जाती. शिक्षा सचिव द्वारा केन्द्र को भेजे गये भोजनमाताओं के मानेदय 5000 रुपये करने सम्बन्धी प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये। भोजनमाताओं को न्यूनतम वेतन लागू किया जाएं,भोजनमाताओं को 12 माह का मानेदय, स्थायी करने की माँग, बच्चे कम होने की स्थिति में या विद्यालयों के विलयीकरण की स्थिति में भोजनमाताओं को विद्यालय से न निकाला जाएं।
इस दौरान राधा, दीपा, हेमा, अनीता, सरिता लक्ष्मी, हंसी, हेमा डालाकोटी मॉडल , विमला, सालनी, विद्या, सकीना, सविना, पुष्पा, नंदी, समुद्री रहें।
