नैनीताल:::- श्री राम सेवक सभा में रविवार को नगर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह ने की जबकि संचालन जगदीश बावड़ी एवं प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा किया गया।

बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की उपाध्यक्ष विमल चौधरी एवं नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट को उनके सामाजिक योगदान के लिए माँ की चुन्नी और माँ नंदा-सुनंदा का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

विधायक सरिता आर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह महोत्सव उत्तराखंड की संस्कृति और मातृशक्ति के योगदान का प्रतीक है। उन्होंने सभी को बधाई दी और मुख्यमंत्री के आगमन की भी जानकारी दी।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने इस बार महोत्सव में सफाई को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बताया कि नगर के दुकानदारों को कूड़ा एकत्र करने के लिए कट्टे वितरित किए जाएंगे जो झोले होटल एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। यशपाल रावत ने जानकारी दी कि इस वर्ष अमरूद, तेजपत्ता और चूरे के पौधे भी बांटे जाएंगे।

सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि डोला भ्रमण के अंत में नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी द्वारा समुचित निस्तारण किया जाएगा। साथ ही प्रसाद वितरण की व्यवस्था को और सुव्यवस्थित किया जाएगा और पूरे प्रांगण की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी।

इस दौरान  जीत सिंह आनंद, बहादुर सिंह बिष्ट, अमरजीत सिंह, शैलेन्द्र मेलकानी, मंजू बिष्ट, प्रदीप जेठी, मनमोहन सिंह,हरीश राणा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed