हल्द्वानी /नैनीताल :::- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाये जाने के लिए जनपद के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात , नोडल अधिकारी एएनटीएफ व हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी की दिशा निर्देशन व नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में व उप निरीक्षक बलवंत कंबोज एनटीएफ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल से स्मैक का परिवहन तथा एक अवैध तमंचे वकारतूस के साथ अभियुक्तौ को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से कुल 22 ग्राम अवैध स्मैक व एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर दोनों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट व3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त
1. मनोज कश्यप उम्र 30 वर्ष के पास से 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।

2. आकाश उम्र- 26 वर्ष से एक अवैध तमंचा 12 बोर व कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस टीम में-
1. उपनिरी अनिल कुमार थाना बनभूलपुरा
2.कानि 905सीपी अमनदीपसिंह एनटीएफ 3.कानि 11एपी सोनू सिंह एनटीएफ 4. कानि 868 सीपी मुन्ना सिंह थाना बनभूलपुरा शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed