नैनीताल:::- शिल्पकार सभा के द्वारा डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर रविवार से स्वर्गीय एडवोकेट नंद प्रसाद की स्मृति एवं प्रायोजक चेतन आहूजा व यशोदा प्रसाद के सौजन्य से चित्रकला एवम भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
बता दें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतन आहूजा रहे जबकि अध्यक्षता शिल्पकार  सभा के अध्यक्ष  डॉ. रमेश चन्द्रा ने की । चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के  300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता सब जूनियर तथा जूनियर तथा सीनियर वर्ग में जबकि भाषण प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। कार्यक्रम का विधिवत संचालन महामंत्री राजेश लाल गांधी तथा महेश चंद्र ने संयुक्त रूप  ने किया।



बता दें रविवार को जिन प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम तथा द्धितीय व तृतीय के साथ ही सांत्वना पुरस्कार हासिल किया है उन्हें सोमवार (आज)को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के मुख्य कार्यक्रम में डा.अंबेडकर भवन तल्लीताल में  मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. रमेश चन्द्रा समेत राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, सलाहकार गिरीश चंद्र आर्य,  राजेश लाल, अनिल गोरखा, कैलाश आगरकोटी, अजय कुमार, अनिल कुमार,संजय कुमार, सुरेश चंद्र, देवेंद्र प्रकाश, इंद्र कुमार, सचिन कुमार, गोविंद कुमार तथा महेश चंद्र आदि  ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *