नैनीताल:::- तल्लीताल टैक्सी मालिक समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि नैनीताल शहर में टैक्सी वाहन चालकों के शोषण के खिलाफ कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन उत्तराखण्ड के आह्वान पर नैनीताल में भी 12 अप्रैल (शनिवार) से टैक्सी व मैक्सी वाहनों का संचालन बंद किया जा रहा है।
जोशी ने मामले को लेकर समस्त टैक्सी व मैक्सी वाहन स्वामी एवं चालकों को गुजारिश की है कि वह 12 अप्रैल से टैक्सी व मैक्सी वाहनों का संचालन रखें। उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि जब तक प्रशासन व सरकार के द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक सभी मालिक एवं चालक अपने वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखेंगे। इस दौरान शटल सेवा,स्कूली वाहन पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, जिन लोगों के वाहन बाहर किसी टूर में चल रहें हैं वे वाहन मालिक अपने वाहनों को 12 अप्रैल से पूर्व वापस लाएं। कहा कि प्रशासन व सरकार के द्वारा किए जा रहे शोषण के विरोध में एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनानें में अपना सहयोग करें।
इस दौरान बाइक रेंटल संगठन के अध्यक्ष संजय सिरोही ने कहा की नैनीताल शहर में कामर्शियल वाहनों टैक्सी स्कूटी बाइक को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के खिलाफ 12 तारीख से सभी फोर व्हीलर वाहन स्वामी एवं टैक्सी मालिक महासंघ द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई है जिसका की बाइक रेंटल संगठन समर्थन करते हैं इसीलिए कोई भी बाइक स्कूटी चालक या संचालक अपने दो पहिये वहान नहीं चलाएंगे।
