Customer 1 Ad
Customer 2 Ad
Customer 3 Ad
Customer 4 Ad

नैनीताल:::-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखानी क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी से लगभग डेढ़ सौ मीटर खुशालपुर की ओर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजकुमार (42 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय रामकुमार, निवासी खुशालपुर लामाचौड़ थाना मुखानी के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 47 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

इस दौरान अ.उ.नि. सूरज कुमार, हे.का.हरीश मर्तोलिया,का. पूरन रहें।

One thought on “नैनीताल : अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार”
  1. मैडम नमस्कार,
    मैडम जिस क्षेत्र विशेष पर हम रहते हैं उत्तराखंड, यहां ठंड बहुत होती है इस कारण यहां लोग दारु पीते हैं और आय के साधन बहुत कम है लोग बहुत कम पैसा कमा पाते हैं घर गांव में लोगों के पास ठीक से रोजगार नहीं है जिस कारण वह अपनी खेती कृषि या पशु इत्यादि पर निर्भर होते हैं।मैडम जो कच्ची पी रहे हैँ,वह दारू क्यों पी रहा है इसके बारे में हमें सोचना है, अधिकतर में देखता हूं कि टीवी चैनल में या किसी अन्य माध्यम से उन्हें दारू के बारे में पता चलता है और जब वह दारू की दुकान में जाता है तो उसके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि एक अच्छी ब्रांड की दारू ले सके। समय के साथ वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता और कच्ची ब्रांड की दारू पीने लग जाता है। धीरे-धीरे यह उसकी आदत बन जाती है। जब गरीब को दारू की आवश्यकता पड़ती है तो वह ऐसे लोगों को खोजना है जो उसको कच्ची दारू दे सके और उन्ही गरीब लोगो में कुछ कच्ची दारू के तस्कर बन जाते हैँ।तो मुझे लगता है इसका मूल कारण गरीबी है और कोई कारण नहीं है।धन्यवाद मैडम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *