हल्द्वानी /नैनीताल :::- प्रहलाद नाऱायण मीणा (आईपीएस) एसएसपी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के विरूद्व लगातार अभियान चलाने एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं।

जिस क्रम में हरबन्स सिंह, एसपी सिटी, संगीता सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण में भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा चैंकिग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कार्यवाही-

उ.नि बलवीर सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम करने के लिए चैकिंग के दौरान आरोपी बलवंत सिंह उर्फ बंटी पुत्र निर्मल सिंह निवासी बिचयी नानकमत्ता उम्र-22 वर्ष के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद कर शेरनाला चोरगलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान उक्त संबंध में थाना चोरगलिया में धारा 25 ए एक्ट एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed