नैनीताल:::- युवा दिवस के अवसर पर बीडी पांडे जिला अस्पताल के महिला सभागार में एचआईवी के प्रति नर्सिंग छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान पीएमएस डॉ.तरुण कुमार टम्टा व डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया 12 अगस्त को युवा दिवस मनाया जाता है जिसमें युवाओं को जागरूक होना आवश्य है, युवाओं को अपने हेल्थ के कैसे फिट करना है, जिसमें एचआईवी के बारे में बताया गया की यह संक्रमण कैसे फैलता है कैसे खुद को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। काउंसलर किरन दीक्षित ने विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक इसकी जानकारी दी।
इस दौरान डॉ. द्रोपती गर्वयाल , डॉ. सजीव खार्कवाल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, मेट्रिन शशिकला पांडे, जितेश कुमार, दीप्ति धामी, मेघना, जयंती रावत, जानकी कनवाल, हेमा बोरा, पुष्पा बर्मा, भारतीय रस्तोगी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
