नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवं आईक्यूएसी द्वारा कुलपति व अभिवावक के मध्य ऑनलाइन माध्यम से संवाद हुआ जिसमें कुलपति ने विश्वविद्यालय के गुणात्मक विकास में अभिवावक की साजेधारी के लिए सुझाव को आमंत्रित किया । कुलपति की पहल पर पहली बार अभिवावक के साथ बैठक हुई । कुलपति प्रो
दीवान एस रावत ने विश्वविद्यालय ने एकेडमिक कार्यों ने जानकारी दी। प्रो.रावत ने कहा की छात्र छात्राओं के हॉस्टल के लिए वाशिंग मशीन के आदेश कर दिए गए है। विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप,इंटर्नशिप शुरू की गई। लैंग्वेज लैब बनाई जा रही है। विद्यार्थियों की कक्षा में कम उपस्थिति पर भी व्यापक चर्चा हुई। हॉस्टल के नव निर्माण सहित धीमे नेट ,पुस्तकालय ,हॉस्टल पर व्यापक चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो.ललित तिवारी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया की अभिवावक की विश्वविद्यालय के प्रति भूमिका तथा उनका सहयोग एवं विद्यार्थियों की ओवर ऑल इंप्रूवमेंट पर कैसे हो। इस दौरान बैठक में कैलाश तिवारी , डॉ. एसएस सामंत,भवानी शंकर पंत ,प्रो. चंद्रकला रावत , ज्योति कांडपाल ,दया किसन शर्मा ,दीपा शर्मा ,डॉक्टर आशीष तिवारी ,प्रो निर्माण ढैला, डॉ. तेजपाल ,प्रो.आशीष तिवारी ,प्रो.नीता बोरा शर्मा ,डॉ. शशि पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहें।